Thursday 15 October 2020

महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान ने किया टाईल लगाने के कार्य का उद्घाटन


अनवार चौधरी—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। वार्ड 78 में महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा आस्था सोसाइटी में प्लॉट नम्बर 901 से प्लॉट नम्बर 909 तक की पीछे की सर्विस लेन में टाईल लगाने के कार्य का उद्घाटन किया गया। जिसमें आस्था सोसाइटी के अध्यक्ष गोस्वामी जी, कृष्णा वेल्फयर अध्यक्ष जितेन्द्र, प्रेम त्यागी,  भूषण लाल, आदित्य सिंह, सुमन सती, इन्दु तोमर, केशव सक्सेना, प्रतीक माथुर आदि निवासी सम्मिलित हुए है।


No comments:

Post a Comment