प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
लोनी। सम्राट अशोक बौद्ध विहार समिति के दूारा इंदिरा पुरी रोड पर परम पूज्नीय भन्ते विनयशील जी के सानिध्य मे जनकवि श्री सूरजभान आजाद एवं समाजसेवी स्व: राजपाल प्रधान जी की स्मृति कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर मंच संचालन दिनेश कुमार मास्टर जी ने किया ।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा पँहुचे ।
समिति के पदाधिकारीयों दूारा मनोज धामा का फूल-माला व पटका पहनाकर पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया ।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने ने स्व: राजपाल प्रधान जी एवं जनकवि श्री सूरजभान जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये ।
इस अवसर पर मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि परम बौद्ध धाम मे अक्सर आना जाना रहा है आप लोग जागरूक समाज का हिस्सा है जो पीढी अपने बड़े -बुजुर्गों का सम्मान करना भूल जाती है वो विनाश के निकट होती है ये बहुत अच्छा है कि आज हम सभी लोग यंहा पर समाजसेवी स्व:राजपाल प्रधान जी की स्मृति मे आयोजित कवि सम्मेलन मे एकत्रित हुये है हम सभी के लिये गर्व की बात है ।
आज हमारे पीढी को आवश्यकता है कि वो महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ले कि किस प्रकार से उत्तम आचरण करते हुये समाज के लिये कार्य करे किसी प्रकार का भेदभाव ना करे, मानवता के गुणों को अपने जीवन मे आत्मसात कर अपना जीवन सफल बनायें ।
आज प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वो समाज के लिये उठे और अपनी तरफ से प्रयास करे कि किस प्रकार से वो समाजहित मे अपना योगदान दे ।
इस अवसर पर उपस्थित सम्मानित कवियों के दूारा बेहद सुन्दर -सुन्दर कविता पाठ किये तथा उपस्थित लोगों ने तालियाँ बजाकर कवि मंडली का उत्साह वर्धन किया ।
इस अवसर पर कवि पदम सिंह, विशाखा बौद्ध, धनदेवी, दिनेश कुमार, मुसाफिर देहलवी, जगवीर सिंह, कर्मवीर भारती, किशोरी लाल हितकारी ,छज्जू सिंह सूजान, मनोनीत सभासद दीवान सिंह गौतम, धर्मपाल नेताजी, सहित सम्राट अशोक बौद्ध समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment