Saturday 17 October 2020

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार के मिशन शक्ति अभियान का जनपद में हुआ आगाज


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए विशेष मिशन शक्ति अभियान 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक प्रथम चरण में प्रारंभ किया गया है। सरकार के इस महत्वाकांक्षी मिशन शक्ति अभियान का आगाज आज जनपद में आईटीएस कॉलेज मोहन नगर से एलईडी वेन एवं प्रचार वाहन को मुख्य अतिथि जनरल वी.के. सिंह मा0 राज्यमंत्री, भारतइसरकार, सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय एवं नामित इस कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अस्मिता लाल एवं जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। संबंधित प्रचार वाहनों के द्वारा जनपद में महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उनका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करते हुए जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक बनाने की कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर नोडल अधिकारी अस्मिता लाल ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं उनको स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मिशन शक्ति अभियान संचालित किया गया है। इसकी सफलता में मीडिया का भी अहम भूमिका है। सभी मीडिया बंधु मिशन शक्ति के अभियान के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को प्रमुखता के साथ प्रसारित करेंगे तो जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का भरपूर लाभ मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि मिशन शक्ति अभियान प्रथम चरण में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक जनपद में संचालित किया जाएगा और इस महत्वाकांक्षी अभियान से महिलाओं बालिकाओं एवं पुरुषों की भी अहम भूमिका दर्ज कराते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि महिलाओं की सुरक्षा सम्मान एवं उन्हें स्वावलंबी बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उनके द्वारा स्वयं भी आयोजित होने वाले  कार्यक्रमों में भाग लेकर महिलाओं एवं बालिकाओं को जागरूक करने की कार्रवाई की जाएगी।अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक कर सभी विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से किए जाने वाले कार्यों को समयबद्ध ढंग से करने हेतु निर्देशित किया । इस अवसर पर मिशन शक्ति के लोगों का अनावरण किया गया। यह १८० दिन का कार्यक्रम शारदीय नवरात्रि से वासंतिक नवरात्रि तक चलेगा। इसमें प्रति माह किसी विशेष थीम पर विशेष बल दिया जाएगा। जो महिलाओं के स्वावलंबन एवम सशक्तिकरणम में सहायक हो। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा अपनी कार्य योजना तैयार कर ली गई है, जिसके अनुरूप जनपद में कार्यक्रम आयोजित कराए जाएंगे। इस अवसर पर माननीय सांसद  राज्यसभा अनिल अग्रवाल, जनपद गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा, माननीय विधायक लोनी नंदकिशोर गुर्जर, जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी अस्मितालाल, अपर जिला अधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी भालचंद्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, खंड विकास अधिकारी भोजपुर सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद



No comments:

Post a Comment