Friday 16 October 2020

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए चलाया जायेगा विशेष अभियान


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। मिशन शक्ति कार्यक्रम उ0 प्र0 सरकार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के सन्दर्भ में एक व्यापक कार्ययोजना बनायी गयी है और इस कार्ययोजना के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए एक विशेष अभियान चलाये जाने का शासन द्वारा निर्णय लिया गया है। प्रथम चरण में उक्त अभियान आगामी शारदीय नवरात्र में दिनांक 17.10.2020 से प्रारम्भ कर दिनांक 25.10.2020 तक की अवधि में चलाया जाएगा । विशेष अभियान के शुभारम्भ होने के पश्चात् विभिन्न विभागों द्वारा अन्तर्विभागीय समन्वय द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलम्बन के सम्बन्ध में विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । यद्यपि प्रथम चरण के विशेष अभियान का समापन दिनांक 25.10.2020 को होगा , किन्तु इसके उपरान्त भी उक्त विशेष अभियान अनवरत जारी रहेगा , जिसका अन्तिम रूप से समापन माह अप्रैल , 2020 ( वासंतिक नवरात्र ) में होगा । उक्त विशेष अभियान के संचालन के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा , सम्मान व स्वावलम्बन तथा महिला अपराध व बाल अपराध के सम्बन्ध में जागरुकता पैदा करने हेतु प्रत्येक माह एक सप्ताह के विशिष्ट कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे । उक्त विशेष अभियान का नाम ष् मिशन शक्ति होगा । उक्त के क्रम में गाजियाबाद जनपद में मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ दिनांक 17.10.2020 को आई.टी.एस. कालेज , मोहननगर गाजियाबाद में मुख्य अतिथि जनरल वी.के. सिंह मा0 राज्यमंत्री, भारत सरकार, सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय द्वारा प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment