Monday 12 October 2020

मंडल स्तर पर होगा प्रशिक्षण वर्ग: राजेंद्र वाल्मीकि


अभिषेक शर्मा—समीक्षा न्यूज
लोनी। संगम विहार मंडल अध्यक्ष श्री कृष्ण बंसल जी के निवास पर संपूर्ण संगम विहार मंडल कार्यकारिणी की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष कृष्ण बंसल जी ने की जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिले के महामंत्री व प्रशिक्षण वर्ग जिला संयोजक राजेंद्र वाल्मीकि जी उपस्थित रहे ।
बैठक की शुरुआत भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्प व माल्यार्पण कर की गई ।
राजेंद्र वाल्मीकि जी मौजूदा मण्डल पदाधिकारीयो को संबोधित करते हुए आगामी प्रशिक्षण वर्ग की सम्पूर्ण रूप रेखा को विस्तार पूर्वक संक्षिप्त में बताया ।
नगर पालिका परिषद लोनी के मनोनीत सभासद राजेंद्र वर्मा जी ने भी मौजूदा मण्डल पदाधिकारियो को संबोधित किया व कार्यक्रमो के बिंदुओं पर चर्चा की ।
मण्डल अध्यक्ष कृष्ण बंसल जी ने कार्यक्रम संयोजक श्री राजेंद्र वाल्मीकि जी को आश्वस्त कराते हुए कहा हमने अपनी मण्डल की सम्पूर्ण कार्यकारिणी कार्यक्रम को  सही ढंग से करने में किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ेंगे ।
इस अवसर पर मनोनीत सभासद मीना शर्मा, मण्डल महामन्त्री देवेंद्र सिंह भंडारी, कमल प्रकाश, मण्डल उपाध्यक्ष, जितेंद्र बंसल, बबलू ठाकुर,  सभासद विनोद नागर, इंद्रजीत, वरिष्ठ भाजपा नेता राजवीर प्रजापति, जिला महामंत्री महिला मोर्चा रुद्रमिनी गिरी, मण्डल मंत्री, अभिषेक शर्मा, संजय उपाध्याय, नवनियुक्त मण्डल मंत्री, रजनी शर्मा, धर्मवीर सैन, राजीव शर्मा, व सुनील फौजी, जितेंद्र कश्यप, दुर्गेश चौधरी, बीना शर्मा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
अभिषेक शर्मा
मण्डल मंत्री व मीडिया प्रभारी
भाजपा संगम विहार, लोनी


No comments:

Post a Comment