धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गौतमबुद्धनगर। नारी सुरक्षा-नारी सम्मान को लेकर चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला उन्नति संस्था (भारत) द्वारा आज ग्रेटर नोयडा के सुथ्याना गांव स्थित जय शंकर मैमोरियल पब्लिक स्कूल में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। नुक्कड़ नाटक द्वारा बच्चों ने देश में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ होने वाले दुष्कृत्यो (कन्या भ्रूण हत्या, दहेज, छेडछाड,बलात्कार और बेटियों की शिक्षा को लेकर आदि ) पर सवाल खड़े करते हुए इसके समाधान के लिये लोगों की सोच में बदलाव के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर विधि परिवीक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर जितेन्द्र मौर्य ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उददेश्य महिलाओं की सुरक्षा-सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर लोगों की सोच में बदलाव लाना है जिसके लिये पूरे प्रदेश में जिला, ब्लाक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि अब समय आ गया है जब हमें महिलाओं को लाना होगा क्योकि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है अब उनकी आवाज को और अधिक दिनों तक दबाकर नहीं रखा जा सकता है। कार्यक्रम के अन्त में प्रतिभागी बच्चों को मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महासचिव अनिल भाटी, रणवीर चौधरी, नरेश वर्मा, विजय तंवर, मुस्कान वर्मा, सोनिया, प्रधान चंद्रबोस, अंजलि, सन्तोष मास्टर, अरविंद कुमार, माधुरी, डा सागर और जमाल अशरफ आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment