Tuesday 20 October 2020

मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला थाने व सिहानी गेट थाने का निरीक्षण


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। अस्मिता लाल , मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी मिशन शक्ति गाजियाबाद द्वारा जनपद के महिला थाने का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय क्षेत्राधिकारी आलोक दूबे , प्रभारी महिला थानाध्यक्ष उपस्थित रहीं । निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया तथा महिला सम्बन्धी प्राप्त हो रही शिकायतों की पंजीका का अवलोकन किया । थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि उनके थाने में 80 प्रतिशत शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत कर दिया जाता है 20 प्रतिशत शिकायतें जिनमें अभियुक्त विदेश में रहते है या वादी को अभियुक्त का पूर्ण पता ज्ञात न होने के कारण निस्तरण में समय लग जाता है । नोडल अधिकरी द्वारा महिला थाने में बने परामर्श केन्द्र का भी निरीक्षण किया गया तथा परामर्श के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये । प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह महिलाओं से सम्बन्धित प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र निस्तारित कराये । इसी के कम में अस्मिता लाल , मुख्य विकास अधिकारी/ नोडल अधिकारी मिशन शक्ति गाजियाबाद द्वारा जनपद के थाना सिहानी गेट की महिला हेल्प डेस्क का का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय थाना प्रभारी श्री कृष्ण गोपाल शर्मा उपस्थित रहें । निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी द्वारा महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त हो रही शिकायतों की पंजीका का अवलोकन किया । थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि उनके थाने में महिला सम्बन्धित अपराधों में त्वरित कार्यवाही की जाती है । थाना प्रभारी द्वारा बताया गया कि जनपद में एन्टी रोमियों सकिय है तथा प्रत्येक दिवस महिला व बच्चियों की सुरक्षा हेतु अपने क्षेत्र में गस्त कर अपराधों पर अंकुश लगाया जा रहा है । नोडल अधिकारी द्वारा थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह महिलाओं से सम्बन्धित प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र निस्तारित कराये । 
मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला शक्ति केन्द्र का निरीक्षण:—
मिशन शक्ति कार्यक्रम की नोडल अस्मिता लाल , मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास भवन स्थिति जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में स्थापित महिला शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय श्री विकास चन्द्र , जिला प्रोबेशन अधिकारी , श्रीमती नेहा वालिया , महिला कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित थे । नोडल अधिकारी द्वारा महिला कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह और अधिक एवं सजग तरीके से जनपद गाजियाबाद में मिशन शक्ति अभियान का व्यापक प्रचार - प्रसार कराना एवं प्रत्येक दिवस की गतिविधियों में उपस्थित प्रतिभागियों की संख्या एवं फोटो ग्राफ्स आदि का सुसंगत तरीके से रख रखाव करें । 


No comments:

Post a Comment