Monday 19 October 2020

मिशन शक्ति की समन्वय समिति की बैठक सफलतापूर्वक हुआ संपन्न


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—
गाजियाबाद। बैठक में नोडल अधिकारी द्वारा निमन शक्ति की अब तक की प्रगति की समीक्षा की गयी तथा शेष अवपि हेतु कार्ययोजना पर विचार - विमर्श किया गया। उनके द्वारा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों को सभी अॉटो रिक्शा , टैक्सी , बसों आदि पर मिशन शक्ति का लोगों चस्या कागे तथा महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित यात्रा की जानकारी देने सम्बन्धी सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये। जी ० एम ० डी ० आई ० सी ० को सभी कार्यस्थलों पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम के लिए आन्तरित परिवाद समिति का गठन करने इस सम्बन्ध में प्रशिक्षण/ कार्यमालाएं आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया । बैठक में सभी विभागों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  मिशन शक्ति की रंगोली बनाई गयी आज दिनाक 12.10.2020 को आस्मिता लाल , मुख्य विकास अधिकारी/नोटल अधिकारी मिशन शक्ति गाजियाबाद के निर्देशन में जनपद के प्रमुख स्थानों पर मिशन शक्ति की थीम पर आधारित रंगोलिया बगायी गयी । बाल विकास पुष्टाहार विभाग की टीम के द्वारा कलैक्ट परिसर , विकास भवन परिसर , सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र , लोनी , मुरादनगर , शासना , मोबीनगर में आकर्षक रंगोलियां बनाकर लैंगिक हिंसा की रोकथाम तथा लैंगिक समानता का सन्देश दिया गया । यह रंगोलियां दिन भर लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही।


No comments:

Post a Comment