Thursday 22 October 2020

"नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रामायण की चौपाइयों पर प्रतियोगिता का आयोजन"


हेमलता सिसोदिया—समीक्षा न्यूज—
गौतमबुद्ध नगर। दादरी स्थित सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में प्राइमरी विंग के विद्यार्थियों के बीच रामायण की चौपाइयां सुनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने रामायण की चौपाइयों के माध्यम से "मंगल भवन अमंगल हारी' का संदेश दिया और इस कोरोनाकाल से सभी की मुक्ति की प्रार्थना की गई ताकि समाज फिर से सुव्यवस्थित तरीके से चल सके और धार्मिक आस्थाओं में कोई बाधा ना आए । विद्यार्थियों द्वारा यह आयोजन ऑनलाइन किया गया सभी बच्चों ने घर में रहते हुए रामायण के पात्रों को अपनाते हुए चौपाईयां प्रस्तुत की कार्यक्रम में लगभग 40 बच्चों ने चौपाइयों के माध्यम से अपने विचार रखें इस अवसर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा, निदेशक संदीप शर्मा, प्रबंधक अर्पित शर्मा ने विद्यार्थियों को नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर विद्यालय संरक्षक  हरिओम शर्मा जी ने बच्चों के कार्यक्रम को ऑनलाइन मंदिर के मांगलिक कार्यों में आए पंडितों  के सामने रखा। सभी ने विद्यार्थियों की भूरि -भूरि प्रशंसा की और बहुत सारा आशीर्वाद दिया । इस अवसर पर विद्यालय की एक्टिविटी इंचार्ज हेमलता शिशौदिया ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को दोहा और चौपाई यों का अंतर समझाते हुए दोहे गाने का तरीका समझाया और स्वयं भी रामायण की चौपाइयां भाई । कार्यक्रम का संचालन प्राइमरी विंग के इंचार्ज दिव्या गोले द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अतिथि के रूप में  प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा, उपप्रधानाचार्या नीलम शर्मा जी रहीं ।जिसमें प्रतियोगिता के निर्णायक का कार्यभार  को-ऑर्डिनेटर प्रिया वर्मा, नूपुर मिश्रा, एचओडी प्रवेश राघव एवं नंदिता तोमर जी रही । इसके अलावा सहायक के तौर पर काजल गोयल, शिल्पी चौधरी और अनीता सिन्हा भी उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment