Friday 16 October 2020

नवरात्र के चलते मार्केट में रही रौनक


-धार्मिक स्थलों को भी दिया गया अंतिम रूप
अली खान नहटौरी—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। शनिवार से आरंभ हो रहे नवरात्रे के मददेनजर मार्केट में जबरदस्त चहल कदमी रही। महिलाओं आदि ने पूजा अर्चना से जुडी सामग्री की खरीद की। वहीं धार्मिक स्थलांे को भी अंतिम रूप दिया जाता रहा। दूसरी तरफ आदि महाशक्ति की मूर्तियों को कलाकार अंतिम रूप देते हुए नजर आए। इन कलाकारों का तर्क था कि लाकडाउन अब खत्म होने के बावजूद स्थिति सुधरती हुई नहीं दिख रही है।
शनिवार से आरंभ हो रहे नवरात्रे के मददेनजर यू तो मार्केट कई दिन पहले से सजने लगे थे। खासतौर से पूजा सामग्री से जुडी दुकानों पर एक से बढकर एक नई पोशाक आदि को दुकानों पर लटकाया गया है। इसके साथ साथ कुछ दुकानदारों के द्वारा गंगाजल के साथ मिटटी आदि की उपलब्धता की भी व्यवस्था सुनिश्चित की है। चैपला बाजार,रमेतराम रोड,गोविंदपुरम एवं शहर की विभिन्न गलियों में लोगों के द्वारा पूजा के सामान की दुकानों को खासतौर से सजाया है। इसके साथ ही धार्मिक स्थलों पर भी नवरात्रे को लेकर वहां अंतिम रूप दिया जा रहा था। राजनगर एक्सटेंशन एव जीटी रोड आदि पर बहुत से कलाकार आदि महा शक्ति दुर्गा आदि की मूर्तियों को अंतिम रूप देते हुए नजर आए। हालांकि दुर्गा पंडालों की अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा अनुमति नहीं दी है।


No comments:

Post a Comment