नवरात्री पूर्ण होने की खुशी में किया भन्डारा 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। शहर के बुलंदशहर रोड स्थित आरटीओ चौराहे के पास प्राचीन हनुमान मंदिर पर पूरी सब्जी हलवा के प्रासाद का वितरण किया गया।
भण्डारे का आयोजन हनुमान मंदिर के कार्यकर्ताओं ने किया और राहगीरों को प्रासाद खिलाकर माता रानी का आशीर्वाद सभी को दिया गया।
आयोजनकर्ताओं में सुनील गुप्ता, विजय साहू, लक्षमण, सुजय, अर्जुन, शालिग्राम तिवारी आदि प्रमुख रहे।
इस सुअवसर पर भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट फाऊंडेशन के अध्यक्ष दीपक गुप्ता एवं उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने भी माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त कर भण्डारे में भाग लिया।


Comments