समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद. अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद द्वारा गाँव सारा ब्लाक भोजपुर में बुजुर्गों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला युवा समन्वयक देवेन्द्र कुमार ने कहा कि आजकल बुजुर्गों पर कम ध्यान दिया जाता है जो किसी भी स्थिति में उचित नहीं है। इस बात को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने 14 दिसम्बर 1990 को प्रस्ताव पारित किया गया तथा 1991 से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसका आयोजन किया जाने लगा।
नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार मुकन्द वल्लभ शर्मा ने कहा कि जगह जगह वृद्धाश्रम बनने लगे हैं तथा उनमें बुजुर्गों की संख्या भी बढने लगी है उसका मुख्य कारण है कि बुजुर्गों की देखभाल में कमी आ रही है जो बहुत ही दुखद है इस स्थिति को सुधारने की आवश्यकता है अतः युवा पीढ़ी को आगे आकर अपने बुजुर्गों की सेवा करने एवं उनकी अच्छी देखभाल करने की आवश्यकता है।
गाँव पंचायत सारा की प्रधान श्रीमती नीरज त्यागी ने कहा कि गाँव में बुजुर्गों को सम्मानित कर नेहरू युवा केन्द्र ने बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया है। इस अवसर पर ममैं नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद का बहुत बहुत धन्यवाद करती हूँ।
कार्यक्रम में श्री रामपाल, श्री कृष्ण, श्री चंद्र भान, श्रीमती ओमवती, श्री रघुवीर, श्रीमती राजवती, श्री हरिओम, श्री जितेन्द्र पंडित जी, श्रीमती ईश्वरी, श्रीमती राजो देवी, श्रीमती माया, श्रीमती लोकेश, श्रीमती वाला, श्री राधे भगत जी, श्री महेंद्र, श्रीमती सुधा, श्रीमती सरोज, श्री जयप्रकाश, श्रीमती संतोष, श्रीमती योगेश को सम्मान प्रतीक और मास्क देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास ने किया तथा इस अवसर पर एनवाईवी दया, पवन, अजय महिला मण्डल अध्यक्ष श्रीमती कोपल, तनू, मनू, वंदना, रितू,आरती, लक्षमी, कविता ने भी योगदान किया।
Comments
Post a Comment