Monday 12 October 2020

पार्षद अरविंद चौधरी ने किया विकास कार्य का शुभारम्भ


समीक्षा न्यूज संवाददाता
साहिबाबाद। नगर निगम के वार्ड 36 के वसुंधरा सेक्टर-16 में निगम पार्षद ने सोमवार को नारियल फोड़कर विकास कार्य का शुभारंभ किया। सेक्टर-16 स्थित पीपल पार्क के चारों ओर नाली का निर्माण होने से लोगों को जलभराव से निजात मिल जाएगी। निगम पार्षद अरविंद चौधरी ने बताया कि वसुंधरा सेक्टर-16 पीपल पार्क के चारों तरफ नाली न होने से मार्ग पर जलभराव की शिकायत रहती थी। लोगों ने मामले की शिकायत कर समस्या के समाधान कराने की मांग की थी। सुबह करीब दस बजे निगम पार्षद द्वारा पार्क के चारों ओर आरसीसी नाली के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ किया गयावहीं के के शर्मा, प्रभाकर त्रिवेदी, एस सी शर्मा, संतोष यादव, कमाल, शेखर गुप्ता, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment