Tuesday 6 October 2020

पंचशील पार्क साहिबाबाद आरडब्लूए का चुनाव सम्पन्न, अनिल मेहता बने अध्यक्ष


अनवार चौधरी—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में पंचशील पार्क साहिबाबाद आरडब्लूए का चुनाव रविवार 4 अक्टूबर 2020  को सम्पन्न हुआ। जिसमें कॉलोनी के 70 प्रतिशत से ज्यादा निवासियों ने बढ़—चढ़ कर अपने मतदान का प्रयोग किया। कालोनी के सभी सदस्यों ने मास्क लगाकर और सोशल डिसटेंशिंग का पालन करते हुए अपना मतदान किया। चुनाव रजिल्ट आने पर आरडब्लूए की नए समिति में अनिल मेहता अध्यक्ष, अशोक वर्मा उपाध्यक्ष, सुमन चटर्जी सचिव, श्री सूर्य कांत वशिष्ठ - -कोषाध्यक्ष, सुबोध भटनागर सह-सचिव चुने गए। सदस्यों में ज्ञानेंद्र सेंगर, गौरब शर्मा, सौरभ सक्सेना, नवनीत यादव, सचिन गुप्ता और सचिन अग्निहोत्री चुने गए।


No comments:

Post a Comment