Monday 12 October 2020

पप्पु पहलवान ने अधिकारियों और जनता के साथ मिलकर चलाया पॉलीथिन मुक्त अभियान


अनवार चौधरी—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। वार्ड 78 में महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान के माध्यम से नगर निगम अधिकारी गौतम जी इंस्पेकटर संजीव और निवासियों के सहयोग से गुरुद्वारा रोड पर जो सब्जी फल वाले विक्रेता पोलीथिन का इस्तेमाल करते है और जिसकी वजह से हर समय जाम की स्तिथि बनी रहती है को हटवाया गया। सब्जी फल विक्रेता पोलीथिन का इस्तेमाल कर रहे थे पोलीथिन जब्त की गयी। इस मौके पर प्रेम त्यागी, प्रतीक माथुर, जितेंदेर, विक्रम पंवार, लक्ष्मी पंवार, कविता नेगी, ममता कांडपाल, गुड्डी नौटियाल, रंजना सेमवाल, कमला रावत, ज्योति, पूजा, मोना, आशा  रावत, विमला, संगीता, वीना आदि लोग सम्मिलित हुए।


No comments:

Post a Comment