Tuesday 6 October 2020

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में नही पता लगा युवती की मौत का कारण


अली खान नहटौरी—समीक्षा न्यूज
लोनी। बॉडर थाना क्षेत्र की शिवा गार्डन कालोनी के पास रविवार सुबह युवती का शव मिलने से हड़कप मच गया था। पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।  और पुलिस मृतका के शिनाख्त की प्रयास कर रही है। युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणो की पुष्टि नही हो सकी है। मृतका का बिसरा सुरक्षित किया गया है। जिस जगह युवती का शव मिला था वहां से महज चंद कदम की दूरी पर ही पुलिस चैकिंग पॉइंट है। बदमाशो में पुलिस का कोई ख़ौफ़ नही है। उधर पुलिस मृतका की शिनाख्त की प्रयास में जुटी है। और आस पास के थानों में सूचना दी गयी है।अधिकारियों का कहना है जल्द ही मृतका की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।
आपको बता दें कि रविवार सुबह बेहटा हाजीपुर नहर रोड स्थित शिवा गार्डन कालोनी के सामने नहर किनारे करीब 25 वर्षीय युवती का शव बरामद हुआ था। लोगों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया था। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया था। बार्डर थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता नहीं लग सका है। मृतका का बिसरा सुरक्षित कराकर जांच को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मौके पर लोगों द्वारा दुष्कर्म की आशंका जताई गई थी। जिसके चलते दो डाक्टर की निगरानी में स्लाइड जांच को भेजी गई है। बिसरा रिपोर्ट से मौत के कारण और स्लाइड से दुष्कर्म की पुष्टि हो सकेगी। उन्होंने बताया कि मृतका की शिनाख्त के लिए दिल्ली और आसपास के थानों में संपर्क किया जा रहा है। जल्द ही म्रतका की शिनाख्त की हो जाएगी।


No comments:

Post a Comment