प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
भूमाफियाओं और अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर भूमि मुक्त करवाने के लिए विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सौंपा प्रभारी मंत्री और जिलाधिकारी को पत्र
गाजियाबाद। शुक्रवार को लंबे अरसे से कानूनी-दांव पेंच में अटकी प्राथमिक विद्यालय में चयनित 69000 अध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया के पहले चरण में 31277 शिक्षकों के नियुक्ति प्रक्रिया का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से शुभारंभ किया। गाजियाबाद प्रभारी मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने मोहन नगर गाजियाबाद में चयनित अध्यापकों को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए बधाई दी। इस दौरान लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, गाजियाबाद नगर निगम महापौर आशा शर्मा, जिलाधिकारी, एसएसपी, शिक्षा विभाग व अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह हर्ष का विषय है कि हमने 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। प्रथम चरण में 31,277 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया जा रहा है। यह कार्य पूरी पारदर्शी तरीके से किया गया है। सरकार सभी वर्गों के हितों को लेकर संवेदनशील है। प्रदेश सरकार ने हर क्षेत्र में लोगों को रोजगार देने का कार्य किया है जो एक रिकॉर्ड उपलब्धि है।
वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने भी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि मौजूदा समय में शिक्षकों की नियुक्ति का कार्य किया जाना बताता है कि विपरीत समय में भी सरकार रोजगार प्रदान करने की दिशा में बेहतरीन कार्य कर रही है। आप सभी जहां भी नियुक्त हो शिक्षा के गुणवत्ता को बनाएं रखें और पूरे भारत को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश से एक आदर्श शिक्षा का मॉडल प्रदान करने की दिशा में आप सभी इसके सहभागी बनें।
विधायक के नेतृत्व में प्रभारी मंत्री से मिलें टीला गांव के किसान, मंत्री जी ने कहा किसानों का हित रखेंगे सुरक्षित:
लोनी के टीला शहबाजपुर की आबादी वाली जमीन को जीडीए द्वारा अधिग्रहण किये जाने और किसानों को ज़मीन खाली करने के नोटिस मामलें में विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ टीला लोनी गांव के किसानों ने प्रभारी मंत्री श्री सुरेश खन्ना से भेंट की। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रभारी मंत्री जी को बताया कि इंद्रप्रस्थ योजना के लिए 1985-86 में टीला शहबाजपुर गांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया था। उस समय किसानों ने पैसा नहीं उठाया था क्योंकि यह उनकी पुश्तैनी ज़मीन थी लेकिन जीडीए ने पिछले दिनों करीब सैकड़ों परिवार को नोटिस भेजकर जमीन खाली करने और मकान ध्वस्तीकरण का निर्देश दिया है। ऐसे में आबादी व पुश्तैनी घर होने के कारण इस जमीन का अधिग्रहण करना गलत है। प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना जी ने संबंधित विभाग को समस्या प्रेषित करते हुए विधायक को आश्वस्त किया,3 कि किसानों का हित सरकार सुरक्षित रखेगी कोई अन्याय नहीं होगा।
विधायक ने भूमाफियाओं और अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कर भूमि मुक्त करवाने के लिए सौंपा प्रभारी मंत्री और जिलाधिकारी को पत्र:
वहीं दूसरी ओर भूमाफिया के खिलाफ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का आक्रमक रवैया शुक्रवार को भी देखने को मिला जब विधायक ने प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना जी के साथ बैठक में लोनी में वनविभाग, जीडीए और नगरपालिका की बेशकीमती ज़मीन को अधिकारियों की सांठ-गांठ से बेचे जाने का मुद्दा उठाया। विधायक ने प्रभारी मंत्री जी से सपा सरकार में वनविभाग, जीडीए और नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा भूमाफियाओं से सांठ-गांठ कर अपने विभागों की ज़मीन बेचने वाले अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने और भूमि को कब्जामुक्त करवाने के लिए पत्र सौंपा। प्रभारी मंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और संलिप्त अधिकारियों की भूमिका की भी जांच करने को कहा है। विधायक ने जिलाधिकारी को भी पत्र की कॉपी सौंपी और सभी विभागों के मुख्य सचिव को संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हेतु भी पत्र भेजा है।
No comments:
Post a Comment