धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। मा0 उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 16 अक्टूबर 2020 को बेसिक शिक्षा परिषद विद्यालयों में 69000 नियुक्तियों के सापेक्ष 31277 नियुक्तियों के क्रम में जनपद गाजियाबाद में बेसिक शिक्षा विभाग में नवनियुक्त 620 सहायक अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन आईटीएस कॉलेज मोहन नगर गाजियाबाद में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में माननीय प्रभारी मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए। जिसमें उन्होंने कहा कि जैसे की हम सब जानते हैं कि काफी दिनों के बाद यह दिन आया है इसलिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है उन्होंने कहा कि माता पिता के लिए दो बार हर्ष उल्लास का माहौल होता है एक जब बच्चा जन्म लेता है और दूसरा जब बच्चे की सरकारी नौकरी मिलती है, उस दिन माता पिता का खुशी का ठिकाना नहीं होता है। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि आप लोगों ने बरसों से सपना देखा होगा लेकिन आज आपका यह सपना नियुक्ति पत्र मिलते ही पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षक का दर्जा इसलिए विशेष बताया गया है क्योंकि शिक्षक को भगवान से पहले दर्जा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक को ध्यान देना चाहिए कि जो आप करेंगे वही कार्य आपके छात्र छात्रा करेंगे, इसलिए आपको हर कार्य सोच समझ कर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक समुदाय बच्चों का माहौल बदलने का सबसे बड़ा शस्त्र है। अंत में उन्होंने कहा कि अपनी प्रतिष्ठा और अपनी ख्याति से अपने स्कूल का नाम रोशन करें और उन्होंने सभी बच्चों को शुभकामनाएं एवं धन्यवाद प्रकट किया।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने सर्वप्रथम समस्त बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को इस दिन का इंतजार रहता है कि कब उसे रोजगार प्राप्त हो, उन्होंने कहा कि आज का दिन पूरे प्रदेश में मील का पत्थर साबित हो रहा है।
इस अवसर पर मेयर आशा शर्मा, लोनी विधायक माननीय नंदकिशोर गुर्जर, साहिबाबाद विधायक माननीय सुनील शर्मा, जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे , एसएसपी कलानिधि नैथानी और बेसिक शिक्षा विभाग से बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजियाबाद बृज भूषण चैधरी व बुलंदशहर से अखंड प्रताप सिंह और जिला समन्वयक पवन कुमार भाटी व रूचि त्यागी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मंत्री जी ने दीप प्रज्वलन कर किया।
जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे द्वारा अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया गया।माननीय मंत्री सुरेश खन्ना जी द्वारा सभी नवनियुक्त अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए और शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। कोविड-19 के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 620 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में विधायक सुनील शर्मा ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण के पश्चात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ जी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 5 नवनियुक्त शिक्षकों ने प्रभारी मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों ने संवाद किया।
अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चैधरी द्वारा प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना को मिशन प्रेरणा बुकलेट भेंट की गईस
एडीएम सिटी शैलेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट व एस डी एम सदर देवेंद्र पाल सिंह कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद ।
"समीक्षा न्यूज" is the place where you will find all types of samikshanews & samiksha news & sameekshanews for beginners. If you are interested in samiksha newspaper then this Blog is for you.
Friday 16 October 2020
प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना के द्वारा आयोजित समारोह में 620 अध्यापकों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र
-
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जनपद स्तर पर प्राप्त जाति से सम्बन्धित शिकायतों के सत्यापन / सुनवाई हेतु जनपद स्तर पर गठित ज...
-
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ...
-
माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया ग्राम मोरटी, ब्लॉक रजापुर, विधानसभा मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद में देश की प्रथम ए...
No comments:
Post a Comment