Wednesday 21 October 2020

प्रशासन ने की एनटीपीसी दादरी प्रबंधन की सराहना


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
दादरी। कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन में एनटीपीसी दादरी प्रबंधन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं अन्य प्रभावित जरुरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री, मास्क, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराया गया जिसकी सराहना जिला गौतम बुद्ध नगर प्रशासन द्वारा की गयी है।  एनटीपीसी दादरी प्रमुख को प्रेषित पत्र के माध्यम से तहसीलदार(दादरी) ने  कोविड-19 के दौरान दिए गए सहयोग के लिए एनटीपीसी प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है।
ज्ञातव्य हो कि एनटीपीसी दादरी  प्रबंधन द्वारा सीएसआर के अंतर्गत जिला गौतम बुद्ध नगर  प्रशासन/दादरी तहसील को   कोविड-19 प्रभावित लोगों तथा अन्य ज़रुरतमंदों  और जन सामान्य को  वितरण हेतु 270 कुन्तल खाद्य सामग्री (आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, हल्दी), 27000 खादी मास्क, 800 फेस शील्ड, 1100 हैंड ग्लव्स, 2600 साबुन, 100 पीपीई किट, 850 सेनेटाइजर (छोटी बोतल) तथा 4.5 टन ब्लीचिंग पाउडर आदि प्रदान किया गया। 
साथ ही एनटीपीसी दादरी द्वारा   कोविड-19 से संबंधित गतिविधियों तथा आस-पास के क्षेत्र में  सीएसआर के अंतर्गत करवाये गये विभिन्न विकास कार्यो की सराहना माननीय विधायक (दादरी) द्वारा की गयी है। एनटीपीसी दादरी स्टेशन के समूह महाप्रबंधक को प्रेषित पत्र के माध्यम से श्री तेजपाल नागर,माननीय विधायक(दादरी) ने समीपवर्ती क्षेत्र/गांवों में विभिन्न विकास कार्यों जैसे सीसी रोड का निर्माण कार्य,आरओ प्लांट की स्थापना, भवन और स्टेडियम निर्माण कार्य तथा शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के लिए एनटीपीसी दादरी प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की है। 
ज्ञातव्य हो कि एनटीपीसी दादरी प्रबंधन सीएसआर के अंतर्गत अपने समीपवर्ती क्षेत्रों में विकास कार्यों,सुरक्षा एवं पर्यावरण प्रबंधन के लिए कृतसंकल्प है और कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए निरंतर  गांवों में दवा छिड़काव और  ग्रामवासियों और समीपवर्ती क्षेत्रों के लोगों को कोरोना से बचाव करने के लिए वृहद  जागरूकता अभियान चलाया गया और बचाव उपायों को प्रदर्शित कर व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।


No comments:

Post a Comment