दीपक सिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। विजयदशमी के पावन पर्व के अवसर पर प्रवासी विकास मंच के मुख्य कार्यालय दिल्ली सहारनपुर मार्ग, इंद्रापुरी पुलिस चौकी के सामने, लोनी गाजियाबाद, का उद्घाटन किया गया। जिसमें संगठन के नगर और वार्डो के समस्त दायित्वान कार्यकर्ता एवं अतिथिगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रवासी विकास मंच के अध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव ने कार्यक्रम में उपस्थित हुए समस्त सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा लोनी में किसी की प्रवासी भाई के साथ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न होता है, तो उसके लिए प्रवासी विकास मंच उस प्रवासी भाई को अपने परिवार का सदस्य मानते हुए उसके इंसाफ में उसके साथ संघर्ष करने के लिए तत्पर रहेगा, आज विजयदशमी के पावन पर्व के मौके पर प्रवासी विकास मंच के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया गया और आज ही के दिन प्रत्येक वर्षा प्रवासी विकास मंच के स्थापना दिवस के रूप में संगठन का स्थापना दिवस मनाया जाएगा, इस मौके पर लोनी नगर के पदाधिकारी व समस्त वार्डो के अध्यक्ष अपनी-अपनी टीम के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे,
Comments
Post a Comment