नितिन शर्मा—समीक्षा न्यूज
लोनी। बंथला स्थित श्री राम कॉलोनी निर्मल कुंज 30 फुटा रोड राधा कृष्ण मंदिर पर मासिक संघ कीर्तन का आयोजन नगर अध्यक्ष लोनी वीरांगना वाहिनी हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हिंदू जागरण मंच जिला उपाध्यक्ष सुनीता श्यामसुंदर रहे उन्होंने कहा कि हमारे समाज में हाथरस कांड से सबक लेना चाहिए वह प्रत्येक महिलाओं को दुर्गा और काली का रूप धारण करना चाहिए समय पड़ने पर ध्यान रहे झांसी की रानी भी बन सकती है जो लोग महिलाओं को कमजोर समझते हैं उनके लिए झांसी की रानी भी उदाहरण है और उन्होंने लोनी में बढ़ती लव जिहाद के मामलों को लेकर भी महिलाओं से चिंतन किया उसकी रोकथाम वह लव जिहाद का शिकार हुई बेटियों को वापस घर लाने के लिए चिंतन क्या उपस्थित लोग नगर अध्यक्ष लोनी हिंदू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी नीतू जी नगर प्रचार प्रमुख सोनिक जी नगर मंत्री गीता चौहान अन्नू सिंह आदि महिलाएं उपस्थित रही
Comments
Post a Comment