Wednesday 21 October 2020

राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आशा शर्मा मेयर की अध्यक्षता में मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन

धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। मिशन शक्ति कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस पर शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक विषयक नारी सुरक्षा , सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस क्रम में राजकीय बालिका इण्टर कालेज में आशा शर्मा मेयर, की अध्यक्षता में मिशन शक्ति का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्राओं/शिक्षिकाओं को बच्चों की सुरक्षा, बच्चों और अध्यापको के लिए जागरूकता अभियान व बाल मनोविज्ञानिक के सम्बन्ध में महिलाओं सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं और कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गयी। आशा शर्मा मेयर की अध्यक्षता में मिशन शक्ति कार्यक्रम इस अवसर पर मुख्यतः मिशन शक्ति के लोगो की आकर्षक रंगोली बनायी गयी एवं हरी झण्डी दिखकर व्यापक प्रचार - प्रसार करने हेतु विडियों वैन को रवाना किया गया। मिशन शक्ति के अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक , सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण , मनोविज्ञानिक परामर्श आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम में छात्राओं को आयरन/कैलशियम की गोलियां, मास्क, सैनेट्री पेड आदि का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में  आशा शर्मा मेयर, अस्मिता लाल मुख्य विकास अधिकारी , स्थानीय पार्षद , बेसिक शिक्षा अधिकारी , जिला कार्यक्रम अधिकारी , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी , जिला प्रोबेशन अधिकारी , स्वास्थ्य विभाग से मनोचिकित्सक , संरक्षण अधिकारी , महिला कल्याण अधिकारी आदि उपस्थित रहें। इस कम में विकास खण्ड भोजपुर के ग्राम कल्छीना के राजकीय बालिका इण्टर कालेज में डा0 मंजू शिवाच, मा0 विधायक मोदीनगर की अध्यक्षता में मिशन शक्ति का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की छात्राओं/ शिक्षिकाओं को बच्चों की सुरक्षा , बच्चों और अध्यापको के लिए जागरूकता अभियान व बाल मनोविज्ञानिक के सम्बन्ध में महिलाओं सम्बन्धी विभिन्न योजनाओं और कानूनों की विस्तृत जानकारी दी गयी। डा 0 मंजू शिवाच , मा0 विधायक मोदीनगर की अध्यक्षता में मिशन शक्ति कार्यकम इस अवसर पर मुख्यतः मिशन शक्ति के लोगो की आकर्षक रंगोली बनायी गयी । मिशन शक्ति के अन्तर्गत सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण , मनोविज्ञानिक परामर्श , आदि कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। बालिकाओं को गुड टच- बैड टच , प्रमुख हेल्प लाइन व विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी । इसके साथ ही कार्यक्रम में छात्राओं को आयरन ध् कैलशियम की गोलियां , मास्क , सैनेट्री पेड आदि का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम में डा मंजू शिवाच , विधायक मोदीनगर , श्री भाल चन्द्र त्रिपाठी , जिला विकास अधिकारी ,  रविदत्त जिला विद्यालय निरीक्षक , ए 0 बी 0 एस 0 ए 0 , खण्ड विकास अधिकारी , भोजपुर , स्वास्थ्य विभाग से मनोचिकित्सक , महिला कल्याण विभाग से विधि सह परिवीक्षा अधिकारी , प्रिंसिपल कल्छीना , ए 0 डी 0 ओ पंचायत , ग्राम प्रधान , युनिसेफ मण्डल रिसैस पर्सन , श्री गुरूमुख सिंह लाम्बा आदि उपस्थित रहें । 


No comments:

Post a Comment