राजपूत समाज ने मनाया शस्त्र पूजन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—   
मोदीनगर। प्रति वर्ष की तरह राजपूत उत्थान सभा के द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बुराई पर अच्छाई की जीत के विषय मे बताया गया। मुख्य वक्ता रास्ट्रीय अध्यक्ष अजय सोम एवं जिला प्रभारी गाज़ियाबाद जितेंद्र छोकर ने समाज को संबोधित किया और समाज की एकता पर बल दिया। मुख्य रूप से कार्यक्रम में सोनू ठाकुर, रवि कठेरिया, राजीव चौहान, अमित तोमर, गुलशन राजपूत, अक्की पुंडीर, राजेश पुंडीर, दीपक छोकर, रवि राघव, दीपक कठेरिया, राहुल कठेरिया, अमित भाटी, अंकित राघव, भव्य सिसोदिया, राजेश जसावत, रिंकू तोमर,सुखबीर तोमर इत्यादि उपस्थित रहे।



Comments