Sunday 11 October 2020

राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के बैनर तले श्रद्धांजलि सभा आयोजित


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। राष्ट्रीय वाल्मीकि सेना के बैनर तले वसुंधरा सेक्टर—4 झुग्गी झोपड़ी निवासियों ने श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम किया जिसमें दलित मजदूर वंचित समाज की आवाज उठाने वाले खाद्य पूर्ति केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई वह नमन आंखों से याद किया मुख्य रूप से मौजूद सेना अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल ने बताया की पासवान जी दलित मजदूरों की एक आवाज थे जो समय समय पर सरकार में रहकर वंचितों की शोषित सर्वहारा समाज की हक की लड़ाई को लड़ते रहते थे आज हमारे बीच में हमारे लोकप्रिय नेता नहीं रहे हम अपने आप को अनाथ जैसा महसूस कर रहे हैं इसी कड़ी में मिंटू वैद्य उपाध्याय जी ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की इसी के साथ युगपुरुष काशीराम जी को भी याद किया गया पुष्पांजलि अर्पित की काशीराम जी की नेक,कमाई जिन्होंने सोती कोम जगाई इस अवसर पर मौजूद रहे सुरेंद्र सिंह चंदेल अध्यक्ष मिंटू वेद उपाध्यक्ष कमल अग्रवाल वरिष्ठ समाजसेवी अनिल चौहान संदीप सूद प्रिंस तारावती दीपक शर्मा राजू संजय चंदेल महामंत्री आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment