Thursday 15 October 2020

रंजीता धामा ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन


प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
लोनी। लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने वार्ड 28 की कालोनी संत नगर मे विकास कार्यों का नारियल फोड़कर उद्घाटन किया । 
इस अवसर पर सैकडों की संख्या मे उपस्थित कालोनीवासियों ने लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया । 
रंजीता धामा ने जानकारी देते हुये बताया कि वार्ड 28 की संत नगर कालोनी का मुख्य मार्ग पिछले काफी समय से जर्जर हालत मे था तो उसको बनवाने के लिये नगरपालिका ने टेंडर लगाया था इसी क्रम मे आज इस मार्ग का उद्घाटन किया गया है जो कि डीएलएफ एसएलएफ को लालबाग से जोडता है इसके बनने से हजारों की संख्या मे रह रहे वार्ड के निवासियों को लाभ होगा । 
रंजीता धामा ने मौके पर उपस्थित ठेकेदार एवं अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि ये कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाये तथा कार्य मे किसी प्रकार की कमी ना हो । 
26लाख रूपये की लागत से बनने वाले इस मार्ग पर इटंरलाकिग टाइल्स लगेगी तथा दोनों तरफ पक्की नाली का निर्माण कराया जायेगा । 
कालोनीवासियों ने विकास कार्यों के लिये लोनी नगरपालिका अध्यक्ष का आभार प्रकट किया । 
इस अवसर पर सभासद निशा सिंह, मनीष ठाकुर, राजू, नरेश, अखिलेश कुमार, राजवती, सीमा देवी, नेहा पांचाल, अंजलि सिंह सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनीवासी उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment