Monday 12 October 2020

रोड एक्सीडेंट में घायलों को समाजसेवी गुलशन राजपूत ने पहुंचाया हॉस्पिटल


समीक्षा न्यूज   
गाजियाबाद। बीती रात मेरठ दिल्ली रोड नेशनल हाईवे 58 एसआरएम कॉलेज के सामने से गुलशन राजपूत अपने घर की तरफ लौट रहे थे रास्ते में उन्होंने देखा कि दो व्यक्ति लहूलुहान हालत में रोड पर पड़े हैं साइड में उनकी विक्की भी पड़ी है रुक कर देखने पर पता लगा कि किसी तेज रफ्तार वाहन ने दोनों युवकों को टक्कर मार दी बिना देरी किए गुलशन राजपूत ने दोनों युवकों को अपने साथ ले जाकर मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका इलाज करवाया पता करने पर पता लगा कि दोनों व्यक्ति मोदीनगर के बिसोखर गांव में बंजारा मोहल्ले के हैं, जो अपने परिचित को देखने अस्पताल में ही जा रहे थे



No comments:

Post a Comment