Wednesday 21 October 2020

सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने ऑनलाइन किया रामलीला मंचन एवं दांडिया डांस 


हेमलता सिसोदिया—समीक्षा न्यूज
गौतमबुद्ध नगर। विद्या नगर स्थित सैंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में प्राइमरी विंग कोर्डिनेटर दिव्या गोले के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव का ध्यान रखते हुए अपने घरों में रहते हुए ऑनलाइन रामलीला का मंचन किया। यह विद्यार्थियों और अध्यापकों के लिए आशातीत अनुभव था। जिसमें सभी पात्र अलग-अलग होते हुए भी एक कथा के माध्यम से जोड़कर इस कोरोना काल में शांति का संदेश दे रहे थे और सभी के लिए मंगल कामना कर रहे थे विद्यार्थियों ने नवरात्रि के उपलक्ष में डांडिया डांस का भी आयोजन किया जिसने विद्यालय की अध्यापिकाओं ने नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों को डांडिया डांस के माध्यम से नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं दी और विद्यार्थियों ने भी घर में रहते हुए डांडिया डांस प्रस्तुत किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा जी ने सभी बच्चों को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उन्हें कोरोना से मुक्ति का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में पल्लवी शर्मा किरण महतो, शिल्पी चौधरी, काजल गोयल, नंदिता तोमर  मौजूद रहे। प्रधानाचार्या डॉ.आशा, उपप्रधानाचार्या नीलम शर्मा, कोऑर्डिनेटर अभिषेक तंवर, प्रिया वर्मा, नूपुर मिश्रा, दिव्या गोले ने सभी विद्यार्थियों को नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एक्टिविटी इंचार्ज हेमलता शिशौदिया ने घर पर रहते हुए ऑनलाइन मां दुर्गा की वंदना प्रस्तुत की।



No comments:

Post a Comment