समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। के.चक्रवर्ती एडवोकेट मन्य फाउंडेशन मध्य प्रदेश द्वारा गाजियाबाद की प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ती डॉ निधि वर्मा को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया जिनमें प्रमुख पुरस्कार इस प्रकार हैं सरदार वल्लभभाई पटेल पुरस्कार ,डॉ अब्दुल कलाम पुरस्कार ,श्रीमती इंदिरा गांधी अवॉर्ड श्री राजीव गांधी अवॉर्ड श्री जवाहरलाल नेहरू अवॉर्ड ,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अवॉर्ड, श्री रविंद्र नाथ टैगोर अवॉर्ड ,स्वामी विवेकानंद अवार्ड,
डॉ निधि वर्मा C.E.O.N.E.C.गाजियाबाद की एक ऐसी शिक्षित महिला है जो सदा सामाजिक कार्यों में तन मन धन से रुचि लेती हैं और किसी भी भले कार्य से कभी पीछे नहीं हटती इनकी मेहनत लगन और समाज सेवा की भावना के कारण यह युवाओं की प्रेरणा स्रोत बन चुकी है तथा अनेकों युवाओं ने आगे आकर उनके साथ सामाजिक कार्य करने की प्रबल इच्छा जारी है डॉक्टर निधि वर्मा कहा है कि जल्द ही गाजियाबाद में सामाजिक कार्य में रुचि रखने वालों को संगठित कर एक सेवा समिति बनाई जाएगी
Comments
Post a Comment