Sunday 4 October 2020

संजीव शर्मा व पप्पु पहलवान ने किया मंदिर परिसर में बाथरूम एवं शौचालय का उद्घाटन


अनवार चौधरी—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र के वार्ड 78 में भाजपा महानगर अध्यक्ष अध्यक्ष संजीव शर्मा व महामंत्री पप्पु पहलवान के द्वारा पुलिस चौकी के पास मंदिर परिसर मे नगर निगम निर्मित बाथरूम एवं शौचालय का उद्घाटन किया गया। जिसमे पण्डित भगीरथ पूरी, सोशल वेल्फयर अध्यक्ष डीएन कौल, प्रतीक माथुर, सुनीता चौहान, रविधर, प्राणनाथ, रमेश भट्ट, कुलदीप रैना, अशोक, सचिन चंदेल, रमेश टिकू, अनुप कौल, एसपी मुटो, राजेंद कन्ग्डू, सुरेन्द्र कौल, बिट्टू जाद, सुमन सती, प्रशांत ठाकुर, इन्दु तोमर, भूषण लाल, राज जैन, प्रेम त्यागी, विनोद माथुर, एवंम उत्तरांचल समीती के निवासी उपस्थित रहे। 



No comments:

Post a Comment