प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
लोनी। भूमाफियाओं के खिलाफ पिछले एक माह से क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मोर्चा खोल रखा है। भूमाफियाओं पर विधायक के सख्त रुख के बाद प्रशासन द्वारा क्षेत्र में कब्ज़ा की गई सरकारी एवं गैर सरकारी जमीन को चिन्हित और भूमाफियाओं से कब्जामुक्त करवाने के लिए गठित 13 सदस्यीय टीम ने गुरुवार को अल्वी नगर, वेस्ट कमल विहार, लालबाग, अहमदनगर नवादा, लाल बाग 150 फूटा मार्ग का निरीक्षण और ज़मीन की पैमाईश की। इस दौरान एसडीएम खालिद अंजुम, तहसीलदार प्रकाश सिंह, वनविभाग, तहसील, नगरपालिका, जीडीए के अधिकारी भी मौजूद रहें।
विधायक की उपस्थिति में हुई ज़मीन की पैमाईश, सुलझ सकता है पालिका और वनविभाग का विवाद:
वन विभाग, जीडीए, नगपालिक की ज़मीन को कब्जामुक्त करने के लिए गुरुवार को शुरू किए गए अभियान में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर स्वंय उपस्थित रहें। इन दौरान विधायक ने सभी विभागों के अधिकारियों को आपसी सामंजस्य के साथ कार्य करने की नासियत देते हुए पारदर्शिता के साथ विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा। विधायक की नासियत का असर यह हुआ कि एक ही दिन में वनविभाग की लगभग 21.9 हेक्टयर भूमि को चिन्हित कर लिया गया जिसपर नगरपालिका के साथ वन विभाग का विवाद लंबे अरसे था। ऐसे में आने वाले समय में दोनों विभाग के बीच का विवाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर की दखल के कारण खत्म हो सकता है। वहीं इनमें कई स्थानों पर अवैध कॉलोनियों तक भूमाफियाओं द्वारा काट दी गई है।
दिनभर हुई ज़मीन की पैमाईश, भूमाफिया और सरकारी जमीन पर कब्जाधारियों में मचा हड़कंप:
एसडीएम खालिद अंजुम के नेतृत्व में गठित की गई टीम ने सुबह 11 बजे से ही पैमाईश का कार्य शुरू कर दिया गया। 13 सदस्यीय एन्टी-भूमाफिया स्क्वाड ने वन विभाग की कब्जाई गई ज़मीन अल्वी नगर, वेस्ट कमल विहार, लालबाग, अहमदनगर नवादा में पैमाईश का कार्य दिनभर किया गया। वहीं इस दौरान एसडीएम लोनी और तहसीलदार प्रकाश सिंह स्वंय मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा पैमाईश और कब्जा की ज़मीन चिन्हित करने की सूचना पर भूमाफियाओं और कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया। कई स्थानों पर अवैध निर्माण कार्य में लगे लोगअधिकारियों को देखते ही भाग खड़े हुए।
विधायक ने कहा वनविभाग और नगरपालिका के अधिकारियों ने भूमाफिया से मिलकर करवाया सरकारी जमीन पर कब्जा, दर्ज कराएं जाएंगे केस:
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि वनविभाग और नगरपालिका के अधिकारियों द्वारा जो अपने ज़मीन पर भूमाफियाओं से मिलकर कब्जा करवाया गया है उसे किसी भी कीमत पर कब्जामुक्त करवाया जाएगा और वन विभाग एवं नगरपालिका के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा क्योंकि आज यह साफ हो गया कि 200 से अधिक बीघा की ज़मीन पर वन विभाग द्वारा कब्जा करवाया गया है। लालबाग मास्टर प्लान के तहत 150 फूटा लालबाग मंडी की ज़मीन पर जीडीए द्वारा करवाये गए कब्जा, सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद पर्ल ग्रुप के ज़मीन की खरीद फरोख्त व अन्य विभाग भी अपनी ज़मीनों पर कराए गए कब्जे को एक सफ्ताह में मुक्त करवाकर भूमाफियाओं पर मुकदमा दर्ज करें। साथ ही विधायक ने कहा कि गरीब जनता को प्लाट बेचने वाले भूमाफिया से पैसा दिलवाया जाएगा और सभी ज़मीनों को कब्जा मुक्त कर मेडिकल कॉलेज, फारेस्ट सिटी, स्कूल आदि का निर्माण कर लोनी को आदर्श विधानसभा बनाया जाएगा।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा, राजस्व निरीक्षक संजय कुमार, लेखपाल आशुतोष, कोमल गौड़, प्रमोद उपाध्याय, किरण पाल गौतम, नगरपालिक जेई पंकज गुप्ता, तपसी सिंह, एसडीओ वनविभाग आशुतोष पांडेय, संजय सिंह, गिरीश चन्द्र जोशी, विजय सिंह सर्वेश, चन्दन सिंह रावत, रामवीर पैमाईश के दौरान मौजूद रहें।
No comments:
Post a Comment