Tuesday 6 October 2020

सेठ उमेश कुमार मोदी मोदी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन नियुक्त


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
मोदी नगर। मोदी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए गत दिवस 5 अक्तूबर को बोर्ड आॅफ डायरेक्टरों की बैठक में सेठ उमेश कुमार मोदी को सर्व सम्मति से  चेयरमैन बनाया गया है । 
श्री मोदी को चेयरमैन बनने के बाद कम्पनियों के अधिकारी, कर्मचारी एवं नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें बधाई दी । यह जानकारी मोदी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के कम्पनी सचिव शोभित नेहरा ने दी ,  उन्होंने बताया कि 44 वर्षों के अन्तराल के बाद सेठ उमेश कुमार मोदी ने मोदी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर का पदभार संभाला है ।इससे पूर्व मोदी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर रायबहादुर सेठ गूजर मल मोदी अपने निधन 22 जनवरी 1978 तक इस पद पर आसीन रहे । मोदी इंडस्ट्रीज लिमिटेड मोदी ग्रुप की फ्लैगशिप कम्पनी हुआ करती थी ,जो भारी घाटे के कारण नुकसान में डूब गयी ।एक ऐसा भी वक्त आया कि जब यह डर सताने लगा कि मोदी ग्रुप की अन्य इकाइयाँ की तरह यह कम्पनी बंद हो जायेगी । वास्तव में इसकी अन्य इकाइयाँ पहले ही बंद हो चुकी थी ।
कम्पनी पूर्ण रूप से अ:धरत है ।सेठ उमेश कुमार मोदी चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर  जिस प्रकार लगभग  30 वर्षों से सफलता पूर्वक  संचालन कर रहे हैं ।वो आगे भी कम्पनी को सफल बनाने में सक्षम होंगे ।कम्पनी सचिव ने बताया कि वास्तव में वित्तीय वर्ष में लाभ होने की उम्मीद है और मोदी इंडस्ट्रीज लि0 मोदी नगर का दिल  है और मोदी इंडस्ट्रीज लि0 के विकास का अर्थ है ,मोदी नगर का विकास और मोदी इंडस्ट्रीज लि0 के विकास के साथ मोदी नगर में भी संपन्नता आयेगी ।


No comments:

Post a Comment