स्वागत समारोह में किया निगम पार्षद अनिल राणा का स्वागत


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। महर्षि वाल्मीकि मंदिर के प्रांगण में सर्वहारा वर्ग विकास समिति द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्र निगम पार्षद अनिल राणा का शहीद प्यारेलाल पुरी कॉलोनी मैं,विकास कार्य कराने पर स्वागत किया वह बकाए विकास कार्यों के संबंध में ज्ञापन सौंपा  अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चंदेल ने बताया कि समिति द्वारा   विकास कार्यों की मांग करते चले आ रहे थे जिस पर पार्षद जी ने मांग को पूरा करते हैं नाली खरंजा का कार्य कराया बंद पड़ी सीवर लाइन खुलवाने काम किया इसलिए हम समस्त कॉलोनी वासी स्वागत करते हैं धन्यवाद करते  हैं मांग करते हैं कि मंदिर के पास बने सुलभ शौचालय को तुड़वा कर मंदिर से दूर बनवाया जाए कॉलोनी में हाउस टैक्स लगाया जाए मनोज चंदेल जी ने मांग की दिवाली से पहले बंद पड़ी लाइटों को तुरंत ठीक करा जाए अशोक वाल्मीकि ने कहा हाउस टैक्स के फार्म कुछ वक्त पहले भरवा गए थे लेकिन उस पर आज तक कोई कार्य नहीं हुआ तुरंत हाउस टैक्स लगाया जाए।
मास्टर कुलदीप सिंह ने बताया की जिन गलियों में नाली इंटरलॉकिंग टाइल्स नहीं लगी है उनको भी पूरा कराया जाए  इन सभी बातों पर गौर करते हुए अनिल राणा जी ने जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से बात करके मंदिर से दूर सुलभ शौचालय को बनवाने के बाद  ही धर्मशाला बनवाने की बात कही सभी कॉलोनी वासियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस मौके पर कॉलोनी समिति के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे सुरेंद्र सिंह चंदेल अध्यक्ष मोहन लाल  अशोक वाल्मीकि उपाध्यक्ष मनोज चंदेल महामंत्री जितेंद्र बेनीवाल मास्टर कुलदीप सिंह पत्रकार अनिल टॉक विकास सहा भीम प्रशांत सुनील भगत जी राजू देवी राजवती शकुंतला राजकली देवी धनेश्वरी देवी सुनील टाक टिंकू बेनीवाल विकी सतपाल मोनू चौहान गौरव बेनीवाल आदि मौजूद रहे।


Comments