Monday 12 October 2020

स्वर सागर के आनलाइन  'नमस्ते भारत सीजन वन' के समापन पर रंगारंग कार्यक्रमों ने मन मोहा


सुशील शर्मा—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। कार्यक्रम नमस्ते भारत सीजन वन का अंतिम व सोलवा एपिसोड गाजियाबाद के कलाकारों श्रीमती कल्पना शर्मा और मीनाक्षी शर्मा ने अपने हवाईन गिटार और मोहन वीणा के द्वारा किया गया। दोनों कलाकारों ने अपनी जुगलबंदी से वाद्य की मधुर तारों को छोड़कर आजा सनम मधुर चांदनी में हम, यह रातें यह मौसम नदी का किनारा, रात कली एक ख्वाब में आई आदि पुराने गीतों से श्रोताओं के मन को मोह लिया और इसकी के साथ स्वर सागर फेडरेशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स ट्रस्ट का कार्यक्रम नमस्ते भारत सीजन वन का रविवार शाम को समापन किया गया।
यह कार्यक्रम 21 जून, 'वर्ल्ड म्यूजिक डे' पर शुरू किया गया था जिसमें देशभर से कुल 25 कलाकारों ने दिल्ली, बनारस, कानपुर, कोलकाता, बिहार व गाजियाबाद आदि शहरों से अपनी प्रस्तुति दी।यह कार्यक्रम प्रत्येक रविवार शाम को स्वर सागर फेडरेशन ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स के ऑफिशल फेसबुक पेज लाइव किया जा रहा था। स्वर सागर का मुख्य कार्यालय गाजियाबाद में ही है और संस्था समय-समय पर कई सामाजिक विषयों पर व एनजीओस के लिए कार्यक्रम कराते रहते हैं। संस्था का मुख्य उद्देश्य छुपी हुई प्रतिभाओं को समाज के सामने लाना है।


No comments:

Post a Comment