Saturday 17 October 2020

टैक्स की लम्बी प्रक्रिया से टैक्सदाता परेशान: प्रेमचंद गुप्ता


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष प्रेमचंद गुप्ता ने एक मुलाकात में कहा कि भारत सरकार ने टैक्स की कागजी कार्रवाई काफी जटिल कर दी है। जिसकी वजह से कारोबारियों को अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कारोबारी हो या व्यापारी टैक्स देने से नहीं घबराता है। वह टैक्स प्रक्रिया की कागजी कार्रवाई से घबराता है। अगर सीए और वकीलों का सलाह ना मिले तो कारोबारी इन कागजी पहाड़ों के नीचे ही दबा रह जाए। 
प्रेमचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार चाहे तो कागजी कार्रवाई को सीमित कर सकती है। इससे सरकार और कारोबारी दोनों को फायदा होगा। सभी जानते हैं कि देश टैक्स के पैसों से ही चलता है। हर कोई देश की तरक्की चाहता है। मगर लंबी चौड़ी और जटिल कागजी कार्रवाई देखकर आधे लोग डर जाते हैं। टैक्स की सरल प्रक्रिया और कम कागजी कार्रवाई से कारोबारी राहत महसूस करेंगे। वह जान सकेंगे कि किस दर से टैक्स लिया जा रहा है। कैसे टैक्स भरना है। इसलिए देश में कारोबारी जगत को यदि सरकार इन सबसे राहत देना चाहती है तो यह उस दिशा में सबसे बड़ा कदम हो सकता है। सरकार यदि ऐसा करती है कोराबारी हमेशा उनके आभारी रहेंगे।


No comments:

Post a Comment