धनसिंह—समीक्षा न्यूज-
आर्य प्रचारक पं.सत्यपाल पथिक बेमिसाल थे -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य
गाज़ियाबाद। शनिवार को केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के तत्वावधान में आर्य भजनोपदेशक,लेखक,कवि पं. सत्यपाल पथिक की श्रद्धांजलि सभा गूगल मीट पर आयोजित की गई।यह कोरोना काल में परिषद का 108 वां वेबिनार था।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने कहा कि पं.सत्यपाल पथिक आर्य समाज के बेमिसाल गायक थे, उन्होंने सारी आयु महर्षि दयानंद, यज्ञ व वेद पर ही गीत लिखे और गाये।उनका पूरा जीवन महर्षि दयानंद के प्रति समर्पित रहा। पथिक जी ने हजारों भजन व गीत लिखे और देश व विदेश में उनके लिखे गीत बड़े चाव से गाये जाते हैं उसके बिना कोई कार्यक्रम पूरा नहीं होता।योगगुरू स्वामी रामदेव जी ने भी कहा कि मै बचपन से ही पथिक जी के लिखे ही गीत गाता आ रहा हूँ। उल्लेखनीय हैं कि पथिक जी का गत 21 अक्टूबर 2020 को कोरोना से अमृतसर में निधन हो गया था,वह 84 वर्ष के थे उनका जन्म 13 मार्च 1938 को सरगोधा,पाकिस्तान में हुआ था।
मुख्य अतिथि कैप्टन अशोक गुलाटी (उपप्रधान आर्य समाज नोएडा) ने कहा कि पं.सत्यपाल पथिक की कमी आर्य समाज में कभी पूरी नहीं हो सकती।उन्होंने जीवन भर ऋषि दयानंद,आर्य समाज तथा सच्ची ईश्वर भक्ति के प्रति लोगों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आर्य नेत्रीअनिता आनन्द ने कहा कि पथिक जी ने जो आर्य समाज की सेवा की है और अपने मधुर भजनो के द्वारा ईश्वर का एवं ऋषि का गुण गाण किया है वह आर्य जगत कभी भुला नही पाएगा।
प्रान्तीय महामंत्री प्रवीण आर्य ने कहा कि पं.सत्यपाल पथिक का जीवन आर्य समाजियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।नए भजनोपदेशकों को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आर्य समाज के कार्यों को आगे बढ़ाने का कार्य करना चाहिए।
प्रधान शिक्षक सौरभ गुप्ता ने कहा कि पं.सत्यपाल पथिक के गीत युवाओं में युगों युगों तक ऊर्जा का संचार करते रहेंगे।
युवा गायिका दीप्ती सपरा,किरण सहगल,विमलेश बंसल,विजय हंस,संध्या पाण्डेय,कविता आर्या, सुरेश हसीजा,कमलेश चांदना, रविन्द्र गुप्ता,प्रवीन चावला,उषा मलिक,प्रतिभा सपरा,सुशांता अरोड़ा आदि ने पथिक जी द्वारा रचित गीत-भजनों के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री महेंद्र भाई,ईश आर्य,ओम सपरा,नरेन्द्र आर्य सुमन,आनन्द प्रकाश आर्य, प्रेम सचदेवा, देवेन्द्र भगत आदि ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
प्रमुख रूप से देवेन्द्र गुप्ता,प्रवीन चावला,के एल राणा,संतोष शास्त्री,मधु खेड़ा,वीना वोहरा, यजवीर चौहान,राजेश मेंहदीरत्ता, ओम सपरा,राजश्री यादव,डॉ रचना चावला,डॉ सुषमा आर्या आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment