प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
लोनी। लोनी नगरपालिका परिसर मे पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के लाभार्थीयों से देश के प्रधान मंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने अपने हाथों से सैकड़ों लाभार्थीयों को प्रमाणपत्र सौंपे।
कार्यक्रम का मे अपने विचार रखते हुई नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि निकाय क्षेत्र मे रेहडी-पटरी लगाने वाले 1154 लाभार्थीयों को लोनी नगरपालिका के कर्मचारियो की रात-दिन की मेहनत ने 10000रूपये सरकार की तरफ से लोन के रूप मे दिलाये हैं ।
रंजीता धामा ने जानकारी देते हुये कहा कि "मिशन शक्ति " को आगे बढाते हुये सर्वसमाज की महिलाओं को भी 10000 रूपये का लोन सरकार की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे कि वो अपनी आजीविका का साधन जुटा सके तथा लाकडाउन के कारण प्रभावित हुये अपने व्यापार को ढर्रे पर ला सके तथा अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके।
माननीय प्रधान मंत्री जी ने देश भर के रेहडी-पटरी वालों पर बिना किसी गारंटी बिना किसी जमा के ये लोन सरकार एवं अपने देश के नागरिकों के बीच के भरोसे को बढाते हुये ये लोन दिया है।
केंद्र सरकार के दूारा स्ट्रीट वेंडरों और फेरीवालों को अपनी आजीविका गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिये 1जून 2020 को पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गयी थी । कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण से देश को बचाने के लिये जो लाकडाउन सरकार के दूारा लगाया गया था उसके कारण इस वर्ग को आजीविका की बडी समस्या का सामना करना पडा है उसी के लिये ये योजना शुरू की गयी है देशभर मे उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर इस योजना का लाभ लेने मे रहा है । ये हम सभी के लिये बेहद गर्व का विषय है कि हमारे प्रदेश की सरकार उत्तम हाथों मे है जिसको हर वर्ग की चिंता रहती है सरकार "सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास " के नारे को साकार करते हुये आगे बढ रही है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, अधिशासी अभियंता पंकज, गुप्ता, एस एन सिंह, सभासदगण लोनी नगरपालिका, समस्त कर्मचारीगण नगरपालिका व तहसील लोनी, बैंक प्रबंधक स्टेट बैंक,प्रणव बाबू, भण्डारी बाबू, तप्सी बाबू सहित सैकड़ों की संख्या मे लाभार्थी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment