वेद नागर बल्लभगढ़ निकिता के परिवार से मिलने पहुंचे


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
फरीदाबाद। गौ रक्षा हिन्दू दल दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर सैकड़ों लोगों के साथ फ़रीदाबाद के बल्लभगढ़ निकिता के परिवार से मिलने पहूचे.
वेद नागर ने निकिता के परिवार वालों से मिलकर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया वेद नागर ने कहा लवजैहादिये किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा हिन्दू बहन निकिता के कतल से लवजिहादी ये ना समंझे की हिन्दू कमजोर है ना जैहादी ये समझे की हिन्दू कमजोर हो गया है ना जैहादी ये समझे की किसी ओर निकिता को गोली मार देगे पुरा हिन्दू समाज जाग उठा है वेद नागर ने कहा हम जातियों में बँट गये तभी हमारी बहन बेटियों को लवजिहाद का शिकारा बनाये जाने का काम जैहादी करने लगे है।वेद नागर ने कहा अब जातियों में समाज को नहीं बंटने दिया जायेगा हरियाणा के पूलिस प्रशासन को इस कार्यवाही से ऊपर उठकर इन निकिता के हतयारो को उसी जगह लेजाकर गोली मार देनी चाहिये थी वेद नागर ने कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ जी की तरह इनको सबक सिखाने की जुरुरत है। साथ में अतुल पंडित सोबित नागर मोनू गूर्जर बलराम गूर्जर समेत सैकड़ों हिन्दू कार्य करता मौजूद रहे।


Comments