Tuesday 6 October 2020

विधायक कार्यालय पर धूमधाम से मनाया कुलदीप कसाना का जन्मदिन


अनवार चौधरी—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। साहिबाबाद क्षेत्र में जनता के प्रिय विधायक सुनील शर्मा के कार्यालय राजेंद्र नगर सेक्टर—2 साहिबाबाद में भोपुरा मंडल अध्यक्ष कुलदीप कसाना जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा ने उन्हें केक खिलाकर उनकी लम्बी उम्र व उज्जवल भव्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य रूप से कुलदीप कसाना जी को बधाई देने वालों में महानगर उपाध्यक्ष नादिर अली, भोपुरा मंडल संयोजक अल्पसंख्यक अनवार चौधरी, हरी चंद, पार्षद पवन रेडी, विपिन डागर, राजा नरिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, और कुलदीप गोस्वामी, अतुल पंडित सभी कार्यकर्ताओं ने कुलदीप कसाना जी को बधाई देते हुए हनुमान जी की प्रतिमा भेंट कर उन्हें शुभकामनाऐं देते हुए उनकी लम्बी उम्र की कामना की।



No comments:

Post a Comment