प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
लोनी। सोमवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और जिलापंचायत अध्यक्ष पति एवं भाजपा नेता पवन मावी ने 8 करोड़ की लागत से लोनी देहात क्षेत्र के आधा दर्जन गांव इलायाचीपुर, डुगरावाली, मीरपुर, खानपुर, पचायरा अलीपुर में लगभग 8 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने लोगों की जनसमस्याओं का भी निस्तारण किया।
लोनी देहात में रिकॉर्ड तोड़ हुए है विकास कार्य, लोनी का सर्वांगीण विकास है लक्ष्य-नंदकिशोर गुर्जर:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने देहात क्षेत्र में आने वाले इलायाचीपुर, डुगरावाली, मीरपुर, खानपुर, पचायरा अलीपुर आदि गांवों के मुख्य सम्पर्क मार्ग एवं जल निकासी कार्य का 8 कऱोड की लागत से उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्य जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी के साथ किया। इस दौरान करोड़ों के विकास कार्य के लिए स्थानीय जनता ने विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष पति का धन्यवाद किया।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि वर्षों तक लोनी को विकास के मामलें में हर क्षेत्र में पीछे रखा गया जबकि लोनी से दिल्ली की दूरी चंद मीटर की भी नहीं है। समय बदला और 2017 में माननीय योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में लोनी की देवतुल्य जनता ने विकासवादी सरकार को चुना और लोनी में रुकी हुई विकास की बयार चल पड़ी। इसके बाद जनता ने और आशीर्वाद दिया और हमें जिलापंचायत अध्यक्ष भी पहली बार लोनी से मिलें। इस तरह लोनी में डबल इंजन की सरकार ने विकास के क्रम में आने वाली हर बाधाओं को दूर किया। घुटनों तक गड्ढे में डूबे रहने वाला लोनी देहात आज चमचमाती सड़कों पर दौड़ रहा है। कई सड़कें तो ऐसी थी जिनकी मांग आज़ादी के समय से हो रही थी लेकिन उसे अब बनाया गया है। सभी गांवों के मुख्य सड़कें आज दुरुस्त है। कई स्थानों पर जो बच गए है उन्हें दुरुस्त करने के लिए विकास कार्यों का शुभारंभ आज किया गया है। लोनी में देहात और पालिका क्षेत्र में आये बदलाव को लोग स्वंय महसूस कर रहे है। सड़कों का जाल हो, पुश्ता मार्ग, बन्थला फ्लाईओवर,9 नए बिजलीघर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का विस्तार, 100 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण, शिक्षा क्षेत्र में ढांचागत विकास हो या माननीय केंद्रीय मंत्री एवं गाजियाबाद के लोकप्रिय सांसद वीके सिंह जी द्वारा लोनी में केंद्रीय विद्यालय के लिए दिए गए प्रस्ताव की स्वीकृति बताने के लिए काफी है कि लोनी सर्वांगीण विकास और आदर्श विधानसभा की ओर आगे बढ़ रहा है। यह सब प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद और केंद्रीय मंत्री एवं गाजियाबाद सांसद वीके सिंह जी के भरपूर सहयोग के कारण सम्भव हुआ है।
लोनी में दौड़ रहा है विकास का डबल इंजन, शहरों के समकक्ष विकसित हुए है लोनी के गांव- भाजपा नेता पवन मावी:
जिला पंचायत अध्यक्ष पति एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पवन मावी ने कहा कि लोनी में आज विकास का डबल इंजन दौड़ रहा है। माननीय विधायक जी के आशीर्वाद से जिपं अध्यक्ष पद पहली बार लोनी को मिला और आज माननीय विधायक जी के मार्गदर्शन में हमने लोनी देहात को हाईटेक गांव बनाने का काम किया है। आज लगभग सभी गांव आपस में जुड़े है और मुख्य मार्ग तक पहुंच की सुगमता हुई है। किसानों को फायदा पहुंचा है जिससे लोनी देहात समृद्धि की ओर बढ़ रही है। हम सभी का एक ही लक्ष्य है कि माननीय विधायक जी के लोनी को आदर्श विधानसभा बनाने के भागीरथी कार्य में हरसंभव योगदान देकर, उसे साकार करें।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा, मण्डल अध्यक्ष अशोक त्यागी, हरेंद्र प्रधान, वेदु प्रधान, देवेंद्र प्रधान, ललित प्रधान, प्रधान मोनू त्यागी, प्रधान नेपाल सिंह, टीटू प्रधान, सेलक प्रधान, जगत प्रधान, भाजपा नेता प्रदीप गहलोत आदि लोग उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment