Thursday 1 October 2020

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया बन्थला-ढिकोली मार्ग कर नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ


प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
लोनी। गुरुवार को 1 कऱोड 16 लाख की लागत से बन्थला-ढिकोली  मार्ग के नवीनीकरण कार्य का लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शुभारंभ किया। निर्माण कार्य का शुभारंभ विधिपूर्वक नारियल फोड़कर स्थानीय  वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता जिले सिंह ने विधायक ने करवाया।  इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पति पवन मावी, विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा समेत मार्ग से जुड़ने वाले दर्जनों गांव के प्रधान उपस्थित रहें। विधायक ने कहा लोनी के गांव-देहात जिन्हें पिछली सरकारों द्वारा जानबूझकर विकास से दूर रखा गया था लेकिन भाजपा की सरकार में आज लोनी-देहात सर्वांगीण विकास की दौड़ में सबसे आगे है। इस दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ हाथरस की हृदयविदारक घटना की मृतका की आत्मा की शांति कर लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रधांजलि अर्पित की।


"1 कऱोड 16 लाख से अधिक की राशि से होगा मार्ग का नवीनीकरण, दर्जनों गांव के लाखों लोगों को पहुंचेगा फायदा"
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मार्ग के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ करने के बाद कहा कि इस मार्ग को बने हुए काफी समय हो गया था बरसात के कारण कुछ जगह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके नवीनीकरण के लिए लखनऊ प्रवास के दौरान माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी को प्रस्ताव दिया था। इसकी स्वीकृति देने के लिए मैं माननीय उपमुख्यमंत्री जी का धन्यवाद करता हूँ। इस मार्ग के निर्माण से लोनी के लाखों लोगों के साथ-साथ मेरठ, बागपत, दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग से आवागमन करने वाले लाखों लोगों को फायदा होगा। 1 कऱोड 16 लाख से अधिक की लागत से 8 किलोमीटर का बन्थला से बागपत सीमा तक नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा जिससे मार्ग से जुड़े दर्जनों गांव बन्थला गांव, सिखरानी, निठोरा, खड़खड़ी, चिरोड़ी, सकलपुरा, सिरौली, गनोली, मेवला, धारीपुर समेत बागपत जनपद के भी गांवों के विकास को पंख लगेंगे। मार्ग की अहमियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कार्य के शुभारंभ के दौरान सभी गांव के प्रधान उपस्थित रहें।


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दोहराई क्षेत्र के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता, कहा कॉरोना काल में भी जारी है लोनी का विकास:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि कॉरोना काल के बावजूद लोनी के विकास की गति धीमी नहीं हुई है लेकिन प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, लोक निर्माण मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी, केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह जी के विशेष आशीर्वाद और लगातार विभागों के सामंजस्य के कारण विकास कार्य जारी है। वर्षों से विकास कार्यों में उपेक्षित रखी गई लोनी देहात और नगरपालिका क्षेत्र का विकास आज प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।हमारा एकमात्र लक्ष्य है कि हमारी लोनी आने वाले समय में एक आदर्श विधानसभा बनें जिसके लिए हम लगातार प्रयासरत है।आज शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, सड़क, पानी, कानून व्यवस्था हर क्षेत्र में पिछले 3 सालों में अभूतपूर्व गति से कार्य हुए है। सड़के चौड़ी हुई है अंधेरे में डूबी लोनी रौशनी में जगमग कर रही है। बच्चों के लिए आज हर सरकारी स्कूलों में डेस्क की पंखे की व्यवस्था है। हम एक आदर्श विधानसभा बनने के पथ पर अग्रसित है।
इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के सहायक अभियंता राजीव अग्रवाल, ग्राम प्रधान चाहत राम नेताजी, प्रधान महेश, बन्थला प्रधान महेश, प्रधान वीरेंद्र सिंह, उदयवीर प्रधान, हातम प्रधान, प्रधान नरेंद्र, मास्टर सुरेंदर, दीक्षित मास्टर , बिट्टू आदि उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment