विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बहन मनीषा को दी श्रद्धांजलि, निकाला कैंडल मार्च


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने हाथरस के बुल गढ़ी गांव में हुए बहन मनीषा बाल्मीकि के साथ अत्याचार और गैंगरेप हुआ उसके हत्यारों को फांसी दिलवाने के लिए और बहन मनीषा को न्याय मिले तो बजरंग दल ने आज प्रताप विहार गढ़वाली पार्क से लीलावती पब्लिक स्कूल चौराहे तक एक कैंडल मार्च निकाला जिसमें बजरंग दल के महानगर सह संयोजक इंद्र कुमार बजरंगी ,और महानगर के गौ रक्षा प्रमुख लेखराज बजरंगी, और प्रतापगढ़ प्रखंड के संयोजक हेमंत जी, विजय नगर प्रखंड के सह संयोजक संयोजक रोहित जी और सूरज बजरंगी रोहित जी प्रदीप चौधरी लोकेश बजरंगी भीष्म बजरंगी , तथा बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Comments