समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। भारतवर्ष में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं को देखते हुए बजरंगदल हिंदुस्तान से गौ रक्षा विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गोला गौरक्षक ने उत्तर प्रदेश सरकार को ऑनलाइन कंप्लेंट के द्वारा पत्र लिखकर दी जानकारी। लोनी क्षेत्र को दिल्ली से सटे होने के कारण ओयो होटल की खोले जा रहे हैं जिसमें भाई सभी धर्मों की बेटियों के शरीर के साथ खेला जा रहा है। जिससे हमारे देश की युवा शक्ति कुकर्म की ओर जा रही है, इन होटलों में गरीब लड़कियों के साथ पैसे दिखा कर देह व्यापार भी करा जा रहा है। इस तरह की घटनाएं ओयो होटल होने के कारण दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं जोकि शासन और प्रशासन की नाक तले हो रहा है परंतु इन होटल के मालिकों के साथ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।
जहां एक और भारत सरकार "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान" चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर इस तरह के होटल खोल खोल कर देह व्यापार, बलात्कार, लड़कियों का घर से भागना व लव जिहाद जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है। बेटी किसी भी धर्म की हो उन पर अत्याचार नहीं सहेंगे।
इस तरह की समस्याओं का सामना करने के लिए राहुल गोला गौरक्षक राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरक्षा विभाग बजरंगदल हिन्दुस्तान ने उत्तर प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर अवगत कराया। जिससे उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए एक टीम लगाई जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की इस तरह से चल रहे होटलो को सील कर मालिकों के खिलाफ जल्द से जल्द कारवाई की जाए अन्यथा 2 महीने के बाद बजरंगदल हिंदुस्तान परिवार इस तरह के होटलों पर अपने तरीके से कार्रवाई करेगा जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार की होगी, क्योंकि प्रशासन और सरकार को ज्ञात ना हो तो मानते हैं परंतु ज्ञात कराये जाने के बाद भी कार्रवाई न हो तो मजबूरन संगठन को कोई ठोस कदम उठाना पड़ेगा।
राहुल गोला गौरक्षक
राष्ट्रीय अध्यक्ष
गौरक्षा विभाग (बजरंगदल हिन्दुस्तान)
Comments
Post a Comment