संविधान दिवस पर कार्यक्रम आयोजित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

लोनी। भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर 2नं मार्केट मे  बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की मूर्ति पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । 

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुचे । कार्यक्रम के आयोजकों दूारा रंजीता धामा व मनोज धामा का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया । 

इस अवसर पर रंजीता धामा व मनोज धामा ने भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया तथा पुष्प अर्पित किये । 

नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि हमारे भारत देश का संविधान बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने 2वर्ष 11महीने 18 दिन की कठिन मेहनत करके लिखा  है हमारा संविधान अन्य देशों के संविधान की तुलना मे बडा है जिसमे पिछड़े व शोषित वर्ग को समानता की दृष्टि से आरक्षण की व्यवस्था भी की गयी है ताकि देश का प्रत्येक नागरिक एक समय पर समान रूप से खडे हो तथा अपना जीवन यापन कर सकें। 

हमारे संविधान मे हर नागरिक को मौलिक अधिकार मिले हैं वो जैसे चाहे अपना जीवन यापन कर सके । 

इस अवसर पर मनोज धामा ने भी अपने विचार रखते हुये कहा कि भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने पिछडे, दलित व शोषित वर्ग को साथ लेकर चलने पर जोर दिया उन्होंने स्वयं अपने जीवन काल मे इतना संघर्ष किया था कि वो समझ चुके थे कि हमारे समाज को पढाई -लिखाई पर जोर देने की आवश्यकता है ताकि हमारा समाज अन्य समाजोॆ से पिछड ना जाये ।

बाबा साहब ने समाज को एक करने के लिये "शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो" का नारा दिया था ।

मनोज धामा ने उपस्थित सभी लोगों को संविधान दिवस पर शुभकामनाएं दी ।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मनोनीत सभासद राजेन्द्र वर्मा, दीवान सिंह गौतम, आर सी अग्रवाल,रामरत्न बौद्ध, जितेन्द्र कुमार, राजपाल ,आकाश गौतम, सहित सैकड़ों की संख्या मे नौजवान उपस्थित रहे ।

Comments