धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। लोनी नगरपालिका प्रांगण मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत निकाय स्तर पर विवाह का आयोजन किया गया जिसमे 5जोडों का सामूहिक विवाह कराया गया जिसमे दो जोडे मुस्लिम व तीन हिन्दू परिवार के रहे ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका अध्यक्ष रंजीता धामा भी बेटियों को आशीर्वाद देने पँहुची ।
इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष ने जानकारी देते हुये बताया कि आज देव उठनी ग्यास के शुभ अवसर पर लोनी नगरपालिका के दूारा "मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना" के अंतर्गत सरकार की योजना को आगे बढाते हुये ये कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमे 5 परिवारों की बेटियों व बेटों की शादी संपन्न करायी जा रही है हिन्दू परिवारों की बेटियों के लिये पंडितजी एवं मुस्लिम धर्म की बेटियों की शादी के लिये काजी की व्यवस्था करायी गयी है जिससे सभी अपने धर्म के रीति रिवाजों के साथ शादी करायें ।
लोनी नगरपालिका अध्यक्ष ने बताया कि हमारे प्रदेश की सरकार के मुखिया हमारे मुख्य मंत्री जी की ये एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य किसी भी गरीब परिवार की बेटी की शादी धन के अभाव मे ना रूके ऐसा प्रयास सरकार के दूारा किया जा रहा है माननीय मुख्य मंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के दूारा चलायी जा रही इस योजना का लाभ सभी धर्मों व जातियों के आम जनों तक बिना किसी भेदभाव के पँहुच रहा है । हमारी सरकार "सबका साथ सबका विकास सबका सबका विश्वास" की नीति के साथ चल रही है जिसके दूारा सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश की आम जनता तक पँहुच रहा है । ये हम सभी का सौभाग्य है कि हमारे प्रदेश की बागडोर आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी के हाथों मे है ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लोनी खालिद अंजुम, अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, नगरपालिका के सम्मानित सभासदगण, प्रणव बाबू, तप्सी बाबू सहित परिवारों के सदस्य उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment