धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। रामविहार, डीएलएफ, निशांत कालोनी, बुद्ध बाजार, प्रेमनगर, बेहटा हाजीपुर, संगम विहार सहित कई कालोनियों मे छठ पूजा के पावन पर्व पर पँहुचे लोनी नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा व रंजीता धामा ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों दूारा रंजीता धामा व मनोज धामा जी का फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर मनोज धामा ने सूर्य देव की उपासना का प्रतीक लोक आस्था के महापर्व छठ की समस्त लोनीवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर रंजीता धामा ने परिवार के लिए कठिन व्रत रखने वाली माताओं और बहनों को विशेष मंगलकामनाएं दी एवं छठी मईया आप सभी का जीवन सुख समृद्धि शांति एवं संतोष से परिपूर्ण करें ऐसी कामना की ।
इस अवसर पर सभासद निशा सिंह, विजयपाल, अमित तोमर,रोहित भारदूाज, इन्द्रजीत, संतोष श्रीवास्तव, दिलीप मौर्या, मनीष ठाकुर, विजय मिश्रा, सुमित सूद, सहित सैकड़ों की संख्या मे छठ पूजन के लिये आये श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment