पार्षद सरदार सिंह भाटी ने भाजपा कार्यकर्ता ने भाजपा प्रत्याशियों के लिए मांगे वोट





धनसिंह—समीक्षा न्यूज

साहिबाबाद। वार्ड 37 के पार्षद सरदार सिंह भाटी एवं दूरसंचार सलाहकार समिति, भारत सरकार  के सदस्य रवि भाटी, कालीचरण पहलवान के नेतृत्व मे विधान परिषद सदस्य के चुनावों मे भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश चंद गोयल जी (स्नातक) एवं श्री श्रीचंद शर्मा जी (शिक्षक) के लिए जनसम्पर्क किया साथ ही साथ वोटर स्लीप बाटी एवं प्रदेश के विकास एवं राष्ट्रहित के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग भाजपा प्रत्याशी के लिए करने का आह्वान किया, जनसम्पर्क करने वालों मे सोमनाथ चौहान जी, कैलाश यादव जी, सेक्टर संयोजक सुदीप शर्मा जी, मुन्ना सिंह आदि समस्त कार्यकर्ता उपस्तिथ रहें.वार्ड 37,82 के सभी सम्मानित स्नातक मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि आगामी 1 दिसंबर को मेरठ खंड के विधान परिषद स्नातक ( एम एल सी ) चुनावों मे भाजपा प्रत्याशी श्री दिनेश कुमार गोयल जी के पक्ष में अपना बहुमूल्य मत, मतपत्र क्रमांक 2 के सामने 1 लिख कर  भारी मतों से विजयी बनाएं।

पहचान पत्र रूप में अपना आधार कार्ड या वोटर कार्ड ले जाना न भूलें।

Comments