शिक्षक और स्नातक चुनाव में भाजपा को मिल रहा है भारी जनसमर्थन, रिकॉर्ड मतों से दर्ज होगी जीत: पण्डित ललित शर्मा




धनसिंह—समीक्षा न्यूज    

लोनी। मेरठ सहारनपुर निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में लोनी विधानसभा से शिक्षक एमएलसी चुनाव के प्रभारी ललित शर्मा ने दर्जनों स्कूलों में धुआंधार प्रचार के भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। इस दौरान भाजपा के प्रति मतदाताओं में एक उत्साह भी देखा जा रहा है। इस दौरान लोनी के विभिन्न स्कूलों  के प्राचार्य शिक्षक, प्रबंधकों से पण्डित ललित शर्मा ने संपर्क कर भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगे।


भाजपा प्रत्याशी को मिल रहा है भारी समर्थन, विपक्ष को मिलेगी भारी शिकस्त-पं ललित शर्मा

विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा ने जनसम्पर्क के दौरान कहा कि आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और लोनी विधायक माननीय नंदकिशोर गुर्जर जी स्नातक और शिक्षकों से जुड़ी हुई समस्याओं के सार्थक समाधान की दिशा में हमेशा प्रयास कर रहे है।  चाहे वर्षों से अटकी 69 हजार बेसिक शिक्षकों की पारदर्शी तरीके से भर्ती का मार्ग प्रशस्त करना हो या शिक्षकों के स्थानांतरण की समस्या को दूर करना ऐसे कई मील के पत्थर साबित होने वाले निर्णय लिए गए है।  नई शिक्षा नीतिः देश की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएगी। भाजपा के नीतिः में शिक्षकों के सभी प्रकार के अधिकारों की रक्षा की जाएगी इसका हम वचन देते है। लोगों के भारी जनसमर्थन देख हम लोगों को विश्वास है कि लोनी से पार्टी के दोनों प्रत्याशियों को शत-प्रतिशत मत प्राप्त होंगे और मेरठ खण्ड से शिक्षक एमएलसी सीट से श्रीचंद शर्मा जी और स्नातक एमएलसी सीट से दिनेश गोयल जी भारी मतों से विजय होंगे एवं पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण किया



भाजपा नेता और लोनी प्रभारी पण्डित ललित शर्मा ने दर्जनों स्कूल में किया प्रचार, कहा एमएलसी चुनाव में भाजपा की आंधी में उड़ जाएगा विपक्ष:

विधानसभा प्रभारी भाजपा नेता और विधायक प्रतिनिधि ने इंदिरा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऋषि मार्केट लोनी, आदर्श नवजीवन इंटर कॉलेज संगम विहार लोनी, होली मदर्स इंटर कॉलेज इंद्रपुरी लोनी, विजेंद्र सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज नवीन कुंज लोनी, बी आर एस इंटर कॉलेज इंद्रपुरी लोनी, शांति निकेतन इंटर कॉलेज पूर्वी जवाहर नगर, न्यू आदर्श गर्ल्स इंटर कॉलेज शांति नगर, लोनी इंटर कॉलेज, बि एल मेमोरियल इंटर कॉलेज लोनी, बुध सिंह इंटर कॉलेज बुध नगर लोनी, सरस्वती इंटर कॉलेज राम पार्क एक्सटेंशन लोनी, अनामिका इंटर कॉलेज जवाहर नगर लोनी, एस डी पब्लिक स्कूल अशोक विहार लोनी, सरदार पटेल इंटर कॉलेज पाभी पुस्ता लोनी, सोफिया इंटर कॉलेज गुलाब वाटिका लोनी, सुरेश देवी इंटर कॉलेज विकास कुंज लोनी, गोल्डी इंटर कॉलेज बेहटा नहर, राज इंटर कॉलेज संतोषी विहार लोनी रोड आदि सभी इंटर कॉलेज में धुआंधार चुनाव प्रचार कर भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा के पक्ष में भारी मतदान की अपील की। इस दौरान राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित प्रवेश दत्त भारद्वाज,  ,भाजपा नेता पंडित राहुल श्याम सुंदर, जिला महामंत्री युवा मोर्चा अनुज त्यागी आदि मौजूद रहें।

Comments