जागृति समाज द्वारा घरोंदा बाल आश्रम (गाजियाबाद) मे बच्चों को मिठाई, कंबल, मास्क व सैनिटाईजर किय वितरित




धनसिंह—समीक्षा न्यूज

दादरी। एनटीपीसी दादरी की महिला संस्था जागृति समाज की सदस्याओं द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में गोविन्दपुरम एवं वन्सुंधरा, (गाजियाबाद) स्थित घरोंदा बाल आश्रम का दौरा नवंबर 18, 2020 को किया गया। इस अवसर पर जागृति समाज की अध्यक्षा, श्रीमति सी. पदमजा द्वारा बच्चों के मध्य स्वेटर, कंबल, खादी मास्क, सैनिटाईजर एवं मिठाई बांटी गयी।

इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती सी. पदमजा ने बच्चों को संबोधित करते हुए बच्चों को मेहनत एवं लगन से अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चो  के मध्य हर्षोल्लास बढाने के लिए केक भी काटा गया।   

इस अवसर पर डा0 मनीषा पांडेय द्वारा बच्चों को कोविड-19 महमारी से बचाव के तरीकों जैसे साबुन से अच्छी तरह हाथ साफ करना, मास्क लगाना और सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करना जैसे तरीकों के बारे में जागरुक भी किया गया। इस मौके पर उपाध्यक्षा श्रीमती सुदिप्ता दास, श्रीमती सोमाली भट्टाचार्य, श्रीमती पुश्पिता चट्टोपाध्याय, श्रीमती शर्मिला मोहंती, श्रीमती सारिका चतुर्वेदी सहित जागृति समाज की अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहीं।   

कार्यक्रम के दौरान वरि0 प्रबंधक (सीएसआर) श्री कन्हैया लाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरि0 प्रबंधक (मा0 संसा0) श्रीमती श्वेता ने किया। 

Comments