बेटी सुरक्षा दल द्वारा डॉक्टर रूपा शर्मा को प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् डाक्टर स्वाति मलिक को बनाया प्रदेश संगठन मंत्री



धनसिंह—समीक्षा न्यजू

गाजियाबाद। बेटी सुरक्षा दल ने मोदीनगर निवासी दंत रोग विशेषज्ञ एवम् समाजिक कार्यकर्ता डाक्टर रूपा शर्मा को बनाया उत्तर प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष तथा वहीं शहर की जानीमानी समाजसेविका एवम् वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डाक्टर स्वाति मलिक को बनाया संस्था का प्रदेश संगठन मंत्री बेटी सुरक्षा दल ने इन दोनों की नियुक्ति पर आशा व्यक्त की कि ये दोनों पदाधिकारी बेटियों एवं हिलाओं के लिए उनकी मजबूती व अवेयरनेस पर काम करेगी। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि डाक्टर एस के शर्मा कार्यकारिणी अध्यक्ष बेटी सुरक्षा दल ने दोनों पदाधिकारियों को  नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि अब बेटियां देश में कमजोर नहीं है हम और हमारी टीम सम्पूर्ण भारत में बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा गारंटी कानून बनवाने की मांग कर रही है इसी के तहत आज जिला गाज़ियाबाद के मोदीनगर शहर में भी दोनों बेटियों की नियुक्ति से मोदीनगर एवम् आसपास के जिलों में व प्रदेश में बेटियां मजबूत होगी और पुरषों के बराबर काम करके दिखाएगी व समाज में मजबूत होगी । इस कार्यक्रम में शामिल रहे डॉ जमील खान राष्ट्रीय महासचिव बेटी सुरक्षा दल, डॉ आर के शर्मा  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेटी सुरक्षा दल, कमल शर्मा, रोहित कुमार, मनोज कुमार आदि ।

Comments