"श्री राधा-कृष्ण में मूर्ति स्थापना से पूर्व कलशयात्रा का आयोजन "



धनसिंह—समीक्षा न्यूज

गौतमबुद्ध नगर : एनटीपीसी रोड पर स्थित महामाया एनक्लेव के नवनिर्मित शिव मंदिर में राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना के पूर्व में कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सभी कॉलोनी वासियों ने कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कलश यात्रा में अपना सहयोग प्रदान किया । कलश यात्रा में कान्हा जी के साथ निरंजन सिंह शिशौदिया सपरिवार सहित ,सूबेदार सिंह मावी, पूर्व इंस्पेक्टर हरिओम शर्मा ,कमला शर्मा,कनक शर्मा, बालेश्वर त्यागी ,नरेश शिशौदिया , हेमलता शिशौदिया,आदया शिशौदिया, सपरिवार,कुलदीप फौजी, जितेंद्र फौजी, चंद्रपाल पेशगार जयप्रकाश, दीपक शर्मा,मनोज हूण,सुधा आदि लोग उपस्थित रहे ।

Comments